मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 27 -- भारतीय जनता पार्टी के गांधीनगर स्थित पार्टी कार्यालय में शनिवार को गुरु गोविंद सिंह महाराज के प्रकाश पर्व पर सिख समाज के अमर नायक श्री गुरु गोविंद सिंह के वीर साहिबजादों के अमर बलिदान वीर बाल दिवस पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में चार साहिबजादों के अद्भुत शौर्य, त्याग और धर्मरक्षा के बलिदान को स्मरण करते हुए उन्हें नमन कर कार्यकर्ताओं के द्वारा भावनात्मक श्रद्धांजलि अर्पित की गई। संगोष्ठी में सिख समाज के दसवें गुरु श्री गुरु गोविन्द सिंह महाराज के चार साहिबजादों अजीत सिंह, जुझार सिंह, जोरावर सिंह व फतेह सिंह की अद्वितीय वीरता, धर्मनिष्ठा, त्याग और सर्वाेच्च बलिदान को याद करते हुए धर्म की रक्षा के लिए सर्वस्व न्यौछावर करने पर नमन किया गया। वक्ता जनपद के प्रभारी मंत्री एवं उप्र के ऊर्जा एवं वैकल्पिक ...