मुजफ्फर नगर, मई 1 -- मोरना-भोपा मार्ग पर श्रीगुरुकृपा ट्रेडिंग का उद्घाटन मन्त्री अनिल कुमार ने फीता काटकर किया। साथ ही क्षेत्र की समस्याओं के बारे मे जाना। मोरना मे भोपा मार्ग पर स्थित श्रीगुरु कृपा ट्रेडिंग के उद्घाटन अवसर पर पहुंचे मन्त्री अनिल कुमार का स्वागत चौधरी कटार सिंह,विजय कुमार सहित गणमान्य व्यक्तियों द्वारा किया गया।वहीं मन्त्री ने क्षेत्र की समस्याओं के बारे मे भी ग्रामीणों से जानकारी की। तथा जनपद व क्षेत्र के विकास के अपने संकल्प को दोहराया। किसान,मजदूर व प्रत्येक को सम्मान दिलाने का कार्य करने की बात मन्त्री अनिल कुमार ने कही। उद्घाटन अवसर पर मुख्य रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल, ब्लॉक् प्रमुख अनिल राठी,अमित राठी,इलम सिंह गुर्जर,योगेश शर्मा, अंकित गुर्जर,अजय कृष्ण शास्त्री,पुष्पेन्द्र राठी, ओमवीर बाबा,वेदवीर...