रुद्रपुर, अक्टूबर 7 -- रुद्रपुर, संवाददाता। श्री गुरुनानक शिक्षा समिति ने प्रेसवार्ता कर विद्यालय में चल रही अनियमितताओं व वित्तीय गड़बड़ियों को उजागर किया। समिति का आरोप है कि श्री गुरुनानक बालिका इंटर कॉलेज रुद्रपुर में सहायक अध्यापक मनमीत कौर ने फर्जी अनुभव प्रमाणपत्र के आधार पर अंक प्राप्त कर अवैध रूप से नियुक्ति प्राप्त की है। समिति ने मामले की शिकायत डीएम को पत्र के माध्यम से की थी। इस पर डीएम ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को जांच के आदेश दिए। जांच का कार्य जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंपा गया, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। शिक्षा समिति ने आरोप लगाया कि विद्यालय में एकल संचालन व्यवस्था लागू होने के बाद भी सुरमुख सिंह व उनके भाई परमजीत सिंह ने प्रभारी प्रधानाचार्य प्रीति अग्रवाल के साथ मिलकर स्वयं को अवैध रूप से अध्यक्ष व ...