रुद्रपुर, नवम्बर 4 -- रुद्रपुर, संवाददाता। श्री गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर मंगलवार को नगर में श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। श्री गुरु ग्रंथ साहिब की अगुवाई में निकले भव्य नगर कीर्तन में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। नगर कीर्तन श्री गुरुनानक हायर सेकेंडरी स्कूल, आदर्श कॉलोनी से प्रारंभ होकर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, गोल मार्केट में संपन्न हुआ। मार्ग में जगह-जगह फूल वर्षा कर संगत ने नगर कीर्तन का स्वागत किया और प्रसाद वितरित किया। नगर कीर्तन में पंच प्यारे पारंपरिक वेशभूषा में गुरु ग्रंथ साहिब की पालकी की अगुवाई कर रहे थे। उनके पीछे सजी झांकियों में पंजाबी संस्कृति, धार्मिक परंपरा और सामाजिक संदेशों की सुंदर झलक देखने को मिली। गतका पार्टी के निहंगों ने हैरतअंगेज करतब दिखाए। स्कूलों के विद्यार्थियों ने पंज...