रुद्रपुर, नवम्बर 6 -- रुद्रपुर। श्री गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व पर शहर में भक्ति और श्रद्धा का माहौल रहा। पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल को गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा गोल मार्केट, गुरुद्वारा सिंह सभा ग्राम बिन्दुखेड़ा और गुरुद्वारा बाबा मेहर सिंह में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों द्वारा सरोंपा भेंटकर सम्मानित किया गया। ठुकराल ने कहा कि धर्म और सेवा का मार्ग समाज को जोड़ने और मजबूत करने का माध्यम है। उन्होंने गुरु परंपरा के बताए गए उपदेशों पर चलने और समाज में प्रेम, एकता व भाईचारे का संदेश देने का आह्वान किया। कार्यक्रम का समापन अरदास और लंगर सेवा के साथ हुआ। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान काबल सिंह, कमेटी के प्रधान प्रीतम सिंह, जोगेन्द्र सिंह, जसपाल सिंह, भजनीक सिंह, हरभजन सिंह, विचित्र सिंह, हरप्रीत सिंह, बलकार सिंह, लखविंदर सिंह, सोना सिंह, ह...