शामली, नवम्बर 6 -- शामली। शहर के धीमानपुरा फाटक के निकट गुरुद्वारा में श्री गुरुनानक देव जी का 556वां प्रकाश पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान बाहर से आए रागी जत्थे ने शबद कीर्तन किया। इसके साथ लंगर का आयोजन किया। बुधवार को श्री गुरुनानक देव के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में शहर के गुरुद्वारा में शबद कीर्तन, लंगर का आयोजन किया गया। इससे पूर्व सवेरे करीब 5 बजे प्रभात फेरी निकाली गई और गुरूनानक देव महाराज के सिखाये गए मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी गई। इस अवसर पर देहरादून से ज्ञानी किशन सिंह, अमृतसर से मनजिंदर सिंह ने संगत को निहाल गया। उन्होंने कहा कि नानक देव जी ने मानवता का उद्धार करने हुए लाखों प्राणियों का उद्धार हुआ। उन्होंने कहा कि गुरु नानक जी ने सज्जन, ठग और राक्षस सभी को सत्य का मार्ग बताया और उन्हें नाम जपना, नेक कमाई और बांट कर ख...