रामगढ़, नवम्बर 5 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। श्री गुरु सिंह सभा, रामगढ़ की ओर से श्री गुरुनानक देव महाराज का पावन प्रकाश उत्सव श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। उत्सव की शुरुआत प्रातः गुरुद्वारा साहिब में दीवान सजाने के साथ हुई, जिसमें भाई सरबजीत सिंह और भाई लवप्रीत सिंह ने मधुर शबद गायन कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। इसके उपरांत अखंड पाठ का समापन किया गया। प्रकाश उत्सव के अवसर पर श्री गुरुनानक पब्लिक स्कूल के श्री गुरु गोविंद सिंह ऑडिटोरियम में भव्य कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया, जो दोपहर तक चलता रहा। कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों ने भावपूर्ण शबद गायन प्रस्तुत कर साध-संगत को निहाल कर दिया। इसके बाद दुर्ग से पधारे भाई सरबजीत सिंह रंगीला और लुधियाना के भाई बलप्रीत सिंह ने सिख इतिहास पर आधारित कीर्तन प्रस्तुत कर वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्ज...