रुद्रपुर, अक्टूबर 9 -- नानकमत्ता, संवाददाता। गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी नानकमत्ता साहिब की बैठक में जम्मू-कश्मीर के ग्राम कौलपुर के गुरुद्वारा साहिब में श्री गुरुग्रंथ साहिब के पांच स्वरूपों के अग्निभेंट होने पर गहरा दुख व्यक्त किया गया। गुरुवार को गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष जागेगिंदर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में इस घटना पर रोष व्यक्त किया गया। वक्ताओं ने कहा कि सिख समाज इस घटना से अत्यंत आहत है। गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी नानकमत्ता साहिब ने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री से दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। साथ ही उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों की गुरुद्वारा प्रबंध कमेटियों व सिंह सभाओं से अपील की गई कि वे अपने गुरुद्वारा साहिब में श्री गुरुग्रंथ साहिब की सुरक्षा सुनिश्चित करें। इसमें अग्निशमन व्यवस्था, पहरेदार और सीसीटीवी...