सहारनपुर, दिसम्बर 9 -- श्री गीता जयंती के उपलक्ष्य में श्री गीता प्रचार समिति सेवा ट्रस्ट द्वारा नर नारायण सेवा यज्ञ समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान समिति द्वारा जरुरतमंद को ट्राई साइकिल, बैसाखी, लिहाफ, कंबल, सिलाई मशीन और स्कूली बच्चों को जर्सी एवं निर्धन कन्याओं के विवाह हेतु राशन वितरित किया गया। गीता भवन में मंगलवार को आयोजित हुए 40वे नर नारायण सेवा यज्ञ समारोह में दीपक गुप्ता, आईआईए के चेयरमैन विजेश कंसल, अलंकार गुप्ता, राजेंद्र शर्मा, डॉ. कांता त्यागी और श्याम कुमार अग्रवाल ने अपने विचार रखे। इससे पूर्व धर्म ध्वज की स्थापना तरूण गर्ग, दीप प्रज्वलित डा. अरविंद जौहरी, राधा मोहनजी को माल्यार्पण श्याम लाल भारती ने किया। कार्यक्रम में सुधीर गर्ग, अजय बंसल, डा. बिजेंद्र गोयल, सुशील कर्णवाल, अरुण अग्रवाल, राजीव शर्मा, दीपकराज सिंघल, राज...