रांची, अगस्त 26 -- रांची। प्रमुख संवाददाता रातू रोड के जयप्रकाश नगर में श्री गणेश-लक्ष्मी मंदिर का 35वां वार्षिकोत्सव सह गणेशोत्सव बुधवार से आरंभ होगा। महोत्सव को लेकर मंदिर को रंग-बिरंगे फूल व बिजली के बल्बों से सजाया गया है। मंदिर की संस्थापक रानी कुमारी ने मंगलवार को हुई बैठक के बाद बताया कि मंगलाचरण के बीच कलश स्थापना होगी। नौ दिवसीय गणेश उत्सव के दौरान तीन सितंबर को श्री गणपति का नगर भ्रमण कार्यक्रम, पांच सितंबर को महाआरती और महाभोग वितरण कार्यक्रम के साथ भजन-कीर्तन जागरण, छह सितंबर को हवन पूजन-अनुष्ठान एवं कलश विसर्जन के साथ गणेशोत्सव का समापन होगा। उन्होंने बताया कि नौ दिन तक महामाया व श्री गणेश का शृंगार होगा। बैठक में ऋषि तिवारी, विजय कुमार, अरुण कुमार सिंह, धर्मेंद्र सिंह, बंटी बाबू, शिवनंदन पाठक, वशिष्ठ उपाध्याय, विपुल तिवारी, ...