बुलंदशहर, सितम्बर 6 -- अनंत चतुर्दशी पर श्रद्धालुओं ने नरौरा क्षेत्र के गंगा तटों पर मूर्तियां विसर्जन के बाद गंगा में स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित किया। श्रद्धालुओं की भीड़ से नरौरा में बैराज के समीप कभी वाहनों का जाम लग जाता तो कभी खुल जाता। अनंत चतुर्दशी पर श्रीगणेश विसर्जन के अंतिम दिन अतरौली,अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, वृंदावन, फिरोजाबाद, सांसनी, बदायूं, चंदौसी आदि समीप पड़ती शहरों के श्रद्धालु भक्तों ने श्रीगणेश पूजा के बाद गंगा तटों पर मूर्तियों का विसर्जन किया। शनिवार को क्षेत्र के रामघाट, नरौरा और राजघाट गंगा तट पर विसर्जन को भीड़ रही। शश्रद्धालुओं के गणपत बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ जैसे श्रद्धापूर्वक उद्घोषों से सड़क मार्ग और गंगातट गुंजायमान रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...