बोकारो, सितम्बर 1 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। श्री गणेश पूजा समिति पेटरवार खत्री मोहल्ला रुकाम रोड़ स्थित श्री श्री 108 श्री गणेश पूजन उत्सव के चौथे दिन शनिवार को संध्या पूजन के उपरान्त संध्या आरती का भव्य आ़योजन किया गया। संध्या आरती के बाद राजू हलचल के कलाकारों की ओर से भव्य और विशाल झांकी का प्रदर्शन किया गया। झांकी का शानदार प्रदर्शन पर श्रद्धालु भाव विभोर हो गए। इस मौके पर माता का भक्ति जागरण कार्यक्रम बहुत ही हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस पांच दिवसीय गणेश पूजन उत्सव के चतुर्दशी पर मुख्य अतिथि के रूप में गिरिडीह लोकसभा के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी एवं गोमिया विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो ने माता भक्ति जागरण कार्यक्रम का उद्दघाटन किया। इस भव्य और सुंदर आयोजन के लिए आयोजकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कहा कि गणपति ...