जमशेदपुर, अगस्त 25 -- गणेश पूजा महोत्सव समिति की ओर से इस वर्ष 107वां गणेश महोत्सव आयोजित किया जाएगा। महोत्सव 27 अगस्त बुधवार से प्रारंभ होकर 14 सितंबर रविवार तक चलेगा। बाला गणपति विलास की ओर से रविवार को कदमा गणेश पूजा मैदान में आयोजित प्रेसवार्ता में महासचिव पी. कृष्णा राव ने बताया कि 27 अगस्त को सुबह 9.30 बजे कलश स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन होगा, जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, विधायक सरयू राय और अन्य गणमान्य अतिथि शामिल होंगे। शाम 6 बजे मेले का उद्घाटन सांसद विद्युतवरण महतो, पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता करेंगे। 29 अगस्त को शाम 7 बजे पंडाल का उद्घाटन व सांगीतिक कार्यक्रम होगा, जिसमें पूर्व राज्यपाल रघुवर दास और टाटा वर्कर्स यूनियन अध्यक्ष संजीव चौधरी मुख्य अतिथि होंगे। 28 अगस्त...