सहारनपुर, सितम्बर 22 -- रेलवे रोड स्थित दुर्गा कालोनी में श्री राम जानकी लीला मंचन समिति के तत्वावधान में रामलीला का शुभारंभ शनिवार रात भगवान श्री गणेश पूजन से हुआ। इस दौरान पंडित कालिका प्रसाद एवं भुवनेश शर्मा ने पूजन मंत्रोचारण से संपन्न कराया। वैश्य समाज के प्रदेश प्रभारी अजय गोयल ने फीता काटकर कार्यक्रम शुरू कराया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम हमारे आदर्श हैं। हमे उनके पद चिंह्नों पर चलना चाहिए। इसके बाद कलाकारों ने नारद मोह, पृथ्वी आकार और सीता जन्म की लीला का भावपूर्ण मंचन किया। इस दौरान पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग, सभासद मनोज सिंघल, राजकिशोर गुप्ता, अशोक गुप्ता, आशुतोष गुप्ता, योगेंद्र गोयल, सेठ कुलदीप, लक्की वर्मा, अजय गांधी, विपिन त्यागी और अंकित राणा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...