बुलंदशहर, अगस्त 29 -- श्री गणेश मंदिर में गणेश महोत्सव पर पूजा, हवन का आयोजन कर लड्डुओं का प्रसाद वितरित किया गया। बुधवार को देर शाम नगर के लगभग दो दर्जन स्थानों पर श्री गणेश पूजा-अर्चना के साथ धार्मिक भजन, कीर्तन आदि का आयोजन किया गया। नगर के गंगा तट पर स्थित प्राचीन श्री गणेश मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा भगवान श्री गणेश की पूजा-अर्चना, हवन कर गणेश महोत्सव का शुभारंभ किया। बुजुर्गों द्वारा बताया जाता है, कि यहां मौजूद श्री गणेश जी की प्रतिमा गंगा के बालू द्वारा निर्मित है। देर रात्रि तक नगर के विभिन्न श्री गणेश पंडाल में भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। सभी स्थानों पर लगे पंडाल गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ति मोरया की जय घोष से गूंज उठे। कार्यक्रम के बाद लड्डुओं का भोग लगाकर प्रसाद वितरित किया। भाजपा नेता देवेंद्र भारद्वाज द्वारा श्री गणेश प...