संभल, जुलाई 26 -- गणेश चौथ मेले के 65वें आयोजन की तैयारियों को लेकर तहसील सभागार में गुरुवार को एसडीएम आशुतोष मिश्रा की अध्यक्षता में श्री गणेश मेला परिषद के पदाधिकारियों एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक संपन्न हुई। बैठक में विभागवार कार्यों की समीक्षा करते हुए समुचित कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए गए। बैठक में एसडीएम और प्रभारी निरीक्षक मोहित चौधरी ने मेले के संचालन को लेकर विभागीय अधिकारियों से आवश्यक सुझाव और योजनाएं लीं। तहसील सभागार में एसडीएम आशुतोष मिश्रा की अध्यक्षता में मेला गणेश चौथ के 65 वें आयोजन को लेकर गुरुवार को श्री गणेश मेला परिषद के पदाधिकारियों एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। एसडीएम ने मेले के दौरान पूर्व में किए जाने वाले विभागीय कार्यों को बताते हुए उनको दुरुस्त करने तथा उन प...