मऊ, अगस्त 13 -- मऊ। श्री गणेश चतुर्थी पर मंगलवार को श्री हनुमान गढ़ी मंदिर रेलवे क्रासिंग बालनिकेतन पर सनातनी विधान के अनुसार श्रद्धालुओं ने पूजा पाठ किया। मंदिर समिति के प्रमुख डा.राम गोपाल ने कहा कि आज संकष्टी चतुर्थी के दिन गणेश भगवान की आराधना करने से मनुष्य के जीवन में अष्ट सिद्धि और नव निधि बरसती है तथा समृद्धि आती है। श्री हनुमान जी महाराज के महामंत्र का जाप कर श्रीसुंदर काण्ड का संगीतमय पाठ रमेश शर्मा, संजय सर्राफ, आनंद गुप्ता और अनुपम पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर पंकज राजभर, सन्नी प्रजापति, विनोद गुप्त, अनिल शर्मा, शैलेंद्र गुप्त, ओमप्रकाश प्रजापति, विजय शर्मा, राजेश गुप्ता, मनोज पांडे आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...