बुलंदशहर, अगस्त 28 -- अनूपशहर। श्री गणेश चतुर्थी पर श्रद्धालुओं ने दर्जनों पंडालों में श्री गणेश प्रतिमाओं को स्थापित करने के लिए जाह्नवी घाट से गणपति बप्पा मोरया के जयघोष करते हुए भव्य शोभायात्रा निकाली। बुधवार को श्री गणेश चतुर्थी पर जाहन्वी गंगातट से नगर के मुहल्ला मानक चौक, भारद्वाज कालोनी, परकोटा, गंगाद्वार, नेहरू गंज, पवित्रपुरी, मोरी गेट, देहली गेट, सरदार गली, मदारगेट, खुशालगढ़ रोड आदि स्थानों पर गणेश पंडालों में श्री गणेश जी की प्रतिमा स्थापित करने को शोभायात्रा निकाली। यात्रा में महिलाओं ने गंगा जल से भरे कलशों को सिर पर रखकर गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ति मोरिया व बैंड-बाजे व डीजे पर बज रहे भक्ति भजनों नृत्य करते हुए व ढोल, नगाड़ों के साथ शोभायात्रा पंडालों में पहुंची। वहां पुरोहितों ने विधि-विधानों से पूजा-अर्चना के बाद गणेश प्...