बुलंदशहर, अगस्त 28 -- नरौरा। श्री गणेश चतुर्थी पर नरौरा के अणुविहार टाउनशिप में परंपरागत श्री गणेश की मूर्ति की स्थापना कर श्रीगणेश उत्सव की शुरुआत हुई। नरौरा परमाणु केंद्र निदेशक प्रतीक अग्रवाल, मुख्य अधीक्षक एस के कावरे ने परिवार सहित वरिष्ठ अधिकारियों और निवासियों के साथ आचार्य नवनीत उपाध्याय के सानिध्य में पूजा अर्चना की। गणपति बप्पा को लड्डुओं का भोग लगाया गया। इस दौरान गणपति बप्पा मोरया के उद्घोष से वातावरण गूंज मां उठा। अनुराग वार्ष्णेय, बी पी पाराशर, जितेंद्र सिंह, मनोज जोशी, संगीता वार्ष्णेय, सीमा पाराशर, अरविंद कुमार आदि का सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...