बदायूं, अगस्त 13 -- श्रीगणेश सेवा मंडल की बैठक जिलाध्यक्ष वीरेंद्र वार्ष्णेंय के आवास पर हुई। जिसमें 22 वां श्रीगणेश महोत्सव धूमधाम से मनाने के लिए रूपरेखा तैयार की गई। महामंत्री सुनील गुप्ता ने बताया 22वां श्री गणेश महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसमें वृंदावन की राध्या भारद्वाज श्री गणेश कथा का गुणगान करेंगी । बताया, भगवान गणेश की शोभायात्रा भगवान परशुराम धर्मशाला से प्रारंभ होकर गोपी चौक, नेहरू चौक, हलवाई चौक , मढई चौक, पथिक चौक होते हुए भोला धाम पहुंचेगी। भोला धाम में 27 से 31 अगस्त तक भगवान श्री गणेश की कथा होगी। एक सितंबर को वृंदावन के कलाकारों द्वारा रासलीला का कार्यक्रम आयोजित होगा। दो सितंबर को भगवान गणेश की विसर्जन यात्रा होगी। बैठक में वीरेंद्र वार्ष्णेय, सुनील वार्ष्णेय, सुनील गुप्ता, राहुल सिंह, संतोष गुप्ता, नितेश वार्ष्णेय...