बिजनौर, सितम्बर 1 -- नगर में श्री गणपति सेवा समिति की ओर से रविवार को भव्य महाआरती का आयोजन किया गया। पूजा-अर्चना और आरती के उपरांत समिति द्वारा गणेश विसर्जन यात्रा निकाली गई। शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए धूलिया महादेव संस्थान पर पहुंची, जहां विधिवत वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच यात्रा का समापन हुआ। इसके पश्चात गंगा बैराज पर श्रद्धापूर्वक भगवान श्री गणेश की प्रतिमा का विसर्जन किया गया। विसर्जन यात्रा के दौरान नगर में भक्तिमय वातावरण छा गया। श्रद्धालु जगह-जगह यात्रा का स्वागत करते नजर आए। ढोल-नगाड़ों और भजनों की धुन पर श्रद्धालु नाचते-गाते आगे बढ़ते रहे। इस अवसर पर नहटौर विधानसभा के विधायक ओम कुमार, भाजपा की जिला उपाध्यक्ष शोभा रानी, नगर पालिका परिषद हल्दौर की अध्यक्ष विमला देवी, वरिष्ठ समाजसेवी दीपक सैनी, अमित चौहान, शिवम वर्म...