आगरा, फरवरी 11 -- तीर्थ नगरी सोरों में व्याप्त समस्याओं को लेकर श्री गंगा सभा के बैनरतले पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर मंगलवार को डीएम के नाम ज्ञापन एडीएम को सौंपा है। ज्ञापन के माध्यम से कस्बा की सेठ पन्ना लाल धर्मशाला, तेलीय जातिय मंदिर के पुर्ननिर्माण की मांग की है। साथ ही गोरहा नहर से हरपदी में जल के साथ पहुंच रही गंदगी को रुकवाए जाने की भी मांग उठाई है। एडीएम राकेश कुमार पटेल को सौंपे गए ज्ञापन श्री गंगा सभा के पदाधिकारियों ने बताया है कि कस्बा में हर की पैड़ी के समीप सेठ पन्ना लाल धर्मशाला है। यह वर्तमान में पूरी तरह से जीर्ण-शीर्ण हो चुकी है। हरपदी गंगा का प्रमुख घाट तेलीय जातिय मंदिर है, गंगा में होने की वजह से इसके पोल में भी दरारें पड़ गई हैं। इसके अलावा गोरहा माइनर से हरपदी गंगा में पहुंचने वाले जल के साथ प्रहलादपुर व अन्य...