धनबाद, अगस्त 8 -- कतरास, प्रतिनिधि। श्री गंगा गौशाला कतरास-करकेन्द में गुरूवार को सुरेंद्र अग्रवाल की अध्यक्षता में वार्षिक बैठक हुई। जिसमें सर्वसम्मति से अनिश डोकानिया को गौशाला का अध्यक्ष चुना गया। अनिश डोकानिया ने कहा कि गंगा गौशाला कतरास में गौसेवा के साथ-साथ गौशाला का विकास करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि गौशाला कमेटी के सहयोग से गौशाला को शिखर तक पहुंचाएगें। गौशाला के विकास के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। श्री डोकानिया ने बताया कि गंगा गौशाला का वार्षिक अधिवेशन एवं मेला भव्य होगा। गोपाष्टमी के दौरान मंगल पाठ, भागवत कथा भी कराया जाएगा। अतिथियों का स्वागत निवर्तमान महासचिव महेश अग्रवाल ने किया। श्री अगवाल ने बताया कि कमेटी का कार्यकाल दो वर्ष का होगा। मौके पर संतोष भाई जी, महेश कुमार अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, विकास बजान...