धनबाद, अक्टूबर 30 -- कतरास, प्रतिनिधि। श्री गंगा गौशाला कतरास-करकेन्द में 106 वें वार्षिक अधिवेशन सह गोपाष्टमी महोत्सव की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। गुरूवार की सुबह 8:30 बजे ध्वजारोहण व गौपूजन समेत मूर्ति घर का उद्घाटन होगा। मूर्ति घर का उद्घाटन डॉ वीएन चौधरी करेंगे। इसके साथ ही गोपाष्टमी महोत्सव का शुभारंभ हो जाएगा। उक्त जानकारी बुधवार को प्रेस वार्ता में गौशाला समिति के तत्कालीन अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल, अध्यक्ष अनिश डोकानिया व महासचिव महेश अग्रवाल ने दी। समिति ने बताया कि ध्वजारोहण श्री श्री 1008 गुरुदेव पूज्यपाद श्रीमद दंडी स्वामी सुरेश्वराश्रम महाराज के कर-कमलों से होगा। 501 गौ भक्त गौपूजन में शामिल होंगे। गुरूपूजन के मुख्य यजमान सांसद ढुलू महतो व उनकी पत्नी सावित्री देवी रहेंगी। गौ गृह का उदघाटन स्व. शिबू डोकानिया, धनबाद की स्मृति...