अलीगढ़, जुलाई 6 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। श्री खेरेश्वर महादेव धाम में शनिवार को कॉरिडोर का शिलान्यास हुआ। इस दौरान भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कॉरीडोर निर्माण के साथ भक्तों को यहां पर अत्याधुनिक सुविधाएं भी मिलेंगी। इस शुभ अवसर पर शेखर सर्राफ मेमोरियल हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक इं. सुमित सर्राफ व उनकी माताजी हॉस्पिटल की चेयरपर्सन लाजेश कुमारी मुख्य यजमान रहीं। कार्यक्रम का विधिवत शिलान्यास श्री खेरेश्वर महादेव व दाऊजी महाराज समिति के संरक्षक स्वामी पूर्णानंदपुरी महाराज के सान्निध्य एवं वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हुआ। इं. सुमित सर्राफ ने कहा कि जिस प्रकार अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि, काशी में विश्वनाथ कॉरिडोर और मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मस्थली का विकास हो रहा है, ठीक उसी प्रकार अब अलीगढ़ का यह प्राचीन स्थल भी एक सुव्यवस्थित, भव्य और आध...