विकासनगर, अप्रैल 18 -- विकासनगर के त्रिशला देवी जैन अतिथि भवन में शुक्रवार शाम को श्री खाटू श्याम सेवा समिति के तत्वावधान में सामूहिक विवाह समारोह आयोजित हुआ। जिसमें गरीब परिवार की सात कन्याओं का विवाह वैदिक मंत्रों के साथ संपन्न कराया गया। आयोजन समाज में एकता, सहयोग एवं सामाजिक समरसता का प्रतीक बना। सभी जोड़ों को घरेलू सामग्री और जेवर उपहार स्वरूप भेंट किए गए। इसमें मंगल सूत्र, अंगूठी, बिछिया सहित बर्तन, बेड, सोफा, अलमारी, रामायण-गीता भी शामिल हैं। सनातन धर्म मंदिर सिनेमा गली से बैंडबाजों के साथ संयुक्त रूप से बारात निकाली गई, जो मुख्य बाजार से 28 फिटा रोड होते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंची। मुख्य आचार्य के निर्देशन में सात पंडितों ने अलग-अलग अग्निकुण्डों पर वैदिक मंत्रोचार के साथ पाणिग्रहण संस्कार की विधि संपन्न करवाई। इस दौरान प्रत्येक व...