मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 12 -- श्री खाटू श्याम सेवा प्रचार समिति के अध्यक्ष विशाल गोयल की शनिवार रात अलमासपुर के पास कार के डिवाइडर के टकराने से मौत हो गई। रविवार को गमगीन माहौल में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। नई मंडी निवासी श्री खाटू श्याम सेवा प्रचार समीति के अध्यक्ष विशाल गोयल शनिवार को रात के समय अपनी कार से अलमासपुर से गुजर रहे थे। इसी बीच उनकी कार डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। गंभीर हालत में विशाल गोयल को निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। विशाल गोयल के शुभचिंतकों और परिचितों ने रविवार को उनके आवास पर पहुंचकर विशाल गोयल के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित किए। दोपहर बाद गमगीन माहौल में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...