हापुड़, मार्च 2 -- श्री खाटू श्याम सखा सेवा समिति के तत्वावधान में शनिवार की देर शाम मेरठ रोड स्थित मंगल भवन में तृतीय श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। इस दौरान बाबा श्री श्याम का भव्य दरबार सजाया गया। भजनों की धुन पर श्रद्धालु जमकर थिरके। महोत्सव में श्री श्याम का अलौकिक श्रृंगार किया गया, बाबा के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। इस दौरान फूलों की होली, इत्र वर्षा भी की गई, भजनों की धुन से वातावरण भक्ति हो गया, जिससे श्रद्धालु थिरकने को मजबूर हो गए। जयपुर से पधारी ऋतु पांडो, मोदीनगर से आए सिद्वांत राज और गाजियाबाद से पधारे सुबोध गोस्वामी ने ओ सांवरे मुझे तेरी जरुरत है, खाटू नगरी में गुलाल उड़े, चलो खाटू धाम, क्यों घबराऊ में मेरा तो श्याम से नाता है सांवरिया करदो बेडा पार आदि भजन प्रस्तुत कर समां बांध दिया। ...