शाहजहांपुर, नवम्बर 13 -- फोटो 17: खुटार में बुधवार की रात संकीर्तन में मौजूद लोग।-देवी-देवताओं की झांकियों ने मोहा मन, फूलों की होली ने बढ़ाई भक्ति की रंगत खुटार, संवाददाता। बुधवार की रात खुटार क्षेत्र श्री खाटू श्याम बाबा की भक्ति में डूब गया। तिकुनियां से मां पथवारी रोड स्थित स्थल पर श्री श्याम परिवार खुटार की ओर से भव्य संकीर्तन का आयोजन किया गया, जिसमें दूर-दराज से आए सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। ओम म्यूजिकल ग्रुप शाहजहांपुर और वृंदावन के भजन गायक अमन मिश्री ने पूरे वातावरण को भक्ति रस में डुबो दिया। "सब झूमो, नाचो, गाओ, श्याम आने वाला है" जैसे भजनों पर भक्त तालियों की गूंज के बीच देर रात तक नाचते-गाते रहे। भव्य आयोजन में शाहजहांपुर झांकी ग्रुप की ओर से प्रस्तुत देवी-देवताओं स्वरूप झांकियों ने भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। भगवान कृष्ण...