रामपुर, मई 30 -- नगर में श्रद्धालुओं द्वारा श्री खाटू श्याम बाबा की भव्य निशान यात्रा निकाली गई। यात्रा का भक्तों द्वारा जगह-जगह पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। गुरुवार की शाम छह बजे श्रद्धालु नगर के मोहल्ला साहूकारा स्थित श्री सनातन धर्म बड़ा मंदिर परिसर में एकत्रित हुए। इसके बाद बाबा श्याम प्रेमी सेवा समिति के तत्वाधान में श्रद्धालुओं द्वारा श्री खाटू श्याम बाबा की भव्य निशान यात्रा निकाली गई। यात्रा में भव्य रूप से सजाए गए वाहन में श्री खाटू श्याम बाबा की प्रतिमा को विराजमान किया गया। यात्रा के दौरान श्रद्धालु भजन-कीर्तन करने के साथ ही धार्मिक भजनों पर नृत्य करते हुए चल रहे थे। निशान यात्रा मंदिर परिसर से प्रारंभ होकर सिनेमा रोड, सब्जी मंडी तिराहा, पुरानी तहसील रोड, मुख्य चौराहा, नैनीताल हाईवे से होकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर संप...