आगरा, अप्रैल 26 -- कस्बा के गुड़मंडी स्थित भामाशाह चौक पर बीती रात हारे का सहारा बाबा खाटू श्याम हमारा का भव्य जागरण हुआ। इस दौरान रातभर खाटू श्याम का गुणगान किया गया। भजनों की धुनों पर श्रद्धालु झूमते दिखाई दिए। जगराते से पूर्व श्री खाटू श्याम बाबा का सुगंधित फूलों से दरबार सजाया गया। दरबार में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। श्याम प्रेमियों ने बाबा की छवि एवं पावन ज्योति के दर्शन किए। कलाकार अरून पचौरी ने बजरंग बली की आराधना और हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा भजन प्रस्तुत किया। कानपुर से आई भजन गायिका आलिया बेटू शर्मा ने मेरा सांवरिया आएगा, हो मेरा सांवरिया आएगा भजन गाया। इसके अलावा उन्होंने ओ सांवरे मुझे तेरी जरूरत है, आ गया में दुनियादारी सारी छोड़ के लेने आ जा खाटू वाले रिंगस के मोड़ पे आदि भजन गाए। अन्य कलाकारों ने बाब...