पटना, जुलाई 9 -- श्री खाटू श्याम पधारो पटना धाम की ओर से कदमकुआं स्थित देवी स्थान मंदिर जहाजी कोठी के पास भंडारा का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने श्याम बाबा का प्रसाद पूड़ी, कचौड़ी ,सब्जी, रायता, बुंदिया, भुजिया ग्रहण किए। इस भंडारे के आयोजन में आनन्द डालमिया, संजय भालोठिया, मुकेश हिसारिया, शेखर बागड़िया, जीतेंद्र कुमार जीतू, राजेन्द्र मित्तल, संजय टेकरीवाल आदि ने सहयोग किया। संस्था के संस्थापक कन्हैया अग्रवाल (कन्नू) ने बताया फाल्गुन एकादशी के अवसर पर श्रीश्री श्याम मंडल, श्री श्याम सेवा ट्रस्ट, श्री खाटू श्याम सेना, एकादशी निशान पूजन समिति के सारे सदस्यों ने भी हिस्सा लेकर श्याम बाबा के इस भव्य आयोजन में भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...