रुडकी, नवम्बर 5 -- नेहरू स्टेडियम में मंगलवार रात श्री खाटूश्याम जन्मोत्सव एवं 33वें वार्षिक महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। दो दिवसीय इस आयोजन में दूर-दूर से आए हजारों श्यामभक्त भक्ति रस में सराबोर होकर नाचते नजर आए। महोत्सव के पहले दिन श्री श्याम मित्र मंडल समिति की ओर से 11 निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह संपन्न कराया गया। शहरवासियों ने उत्साहपूर्वक विवाह समारोह में सहयोग कर सामाजिक समरसता का परिचय दिया। दूसरे दिन बाबा श्री खाटूश्याम जी का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। देर रात तक चली भजन संध्या में भक्ति का माहौल चरम पर रहा। मंच पर कोलकाता से सौरभ शर्मा, पटियाला से विशाल शैली और रुड़की से दिनेश बजरंगी ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। सिरसा से रिंकू गोयल ने कार्यक्रम का प्रभावी संचालन किया। बाबा...