लखनऊ, अगस्त 8 -- लखनऊ, संवाददाता। रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को महिलाओं ने चौक स्थित श्री कोतवालेश्वर महादेव मंदिर में बाबा को राखी बांध कर एक नयी परम्परा की शुरूआत की। इस मौके पर बड़ी संख्या में महिलाओं ने मंदिर में श्री कोतवालेश्वर महादेव का पूजन -अर्चन करके रक्षा सूत्र बांध कर सुख, समृद्धि, रक्षा व सुरक्षा का आशीर्वाद मांगा। महंत विशाल गौड़ उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि भगवान भोलेनाथ सबके माता- पिता, भाई, मित्र हैं और सबकी पीड़ा हरने वाले हैं। इस वर्ष मंदिर में महादेव को राखी बांधकर रक्षा का आशीर्वाद लेने की नयी परंपरा शुरु की गयी है। महंत ने बताया यह पर्व परिवार के सदस्यों के बीच प्रेम और स्नेह को मजबूत करता है। सभी को इसे श्रद्घा से मनाना चाहिए। भोले बाबा हमेशा ही अपने भक्तों का दुख हरते हैं। इसलिए महिलाओं ने उनको राखी बा...