कोडरमा, नवम्बर 13 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। श्री कोडरमा गौशाला समिति के 75वीं गोपाष्टमी पूजन समारोह का आयोजन शिव वाटिका में भव्य रूप से किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में रिद्धि कुमारी, आयुषी आर्या और पलक गोस्वामी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया, जबकि सीनियर वर्ग में पवन कुमार, परी कुमारी और संस्कृति सुमन विजेता बने। "भारतीय संस्कृति बचानी है तो गौशाला को बचाना होगा" विषय पर हुई भाषण प्रतियोगिता में राशि बंसल ने प्रथम, सौम्य राज ने द्वितीय और श्रेया विजय जायसवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं नृत्य प्रतियोगिता में ग्रिजली पब्लिक स्कूल, मॉडर्न पब्लिक स्कूल और राज इंटरनेशनल स्कूल की टीमों ने क्रमशः पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। मौके पर अध्यक्ष प्रदीप केडिया, महासचिव ओम प्रकाश खेतान सहित बड़ी ...