कोडरमा, मार्च 17 -- झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि । शहर के यदुटांड़ में स्थित श्री कोडरमा गौशाला परिसर में रखे गोबर के ढेर में शनिवार की देर शाम करीब 7 बजे अचानक आग लग गई। गौशाला के कर्मियों को इसकी जानकारी मिलने पर आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया, लेकिन सूखी गोबर में आग तेजी से फैलने लगी। इसके बाद इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई, जिसके बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। गौशाला समिति के पदाधिकारी ने बताया कि गोबर के ढेर में आग लगने से करीब 30 हजार रूपये का नुकसान हुआ है, जबकि दमकल के वाहन के सहयोग से करीब दो लाख रूपये के गोबर को आग की चपेट में आने से बचा लिया गया। उन्होंने आशंका जताया कि इसमें किसी शरारती तत्व का हाथ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...