रुद्रप्रयाग, अक्टूबर 24 -- भगवान केदारनाथ की डोली के आगमन पर रामपुर में श्री केदारधाम होटल ऑनर एसोसिएशन केदारघाटी की ओर से भब्य भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर डोली के साथ चल रहे 3 हजार लोगों ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा कि बाबा केदार की यात्रा संपंन होने पर सम्पूर्ण विश्व की खुशहाली के लिए भंडारा आयोजित किया गया है। रामपुर में लगाए गए भंडारे की डोली के साथ चल रहे यात्रियों एवं स्थानीय लोगों ने प्रशंसा की है। कहा कि यह निस्वार्थ सेवा है, जिसका हर कोई लाभ ले रहा है। एसोसिएशन के अध्यक्ष धर्मेश नौटियाल एवं सचिव मनोज सेमवाल ने कहा कि बाबा केदार की यात्रा विश्व स्तर की यात्रा है ऐसे में डोली आगमन पर जहां होटल एसोसिएशन द्वारा डोली का भव्य स्वागत किया गया है वहीं तीर्थयात्रियों एवं स्थानीय लोगों की सुविधा और व...