शामली, जून 11 -- गांव बुच्चखेड़ी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में देवी मीनू वृंदा ने बताया कि श्री कृष्ण ही परमेश्वर है आदि और अनंत है। बुच्चाखेड़ी स्थित एक मैरिज होम में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के तीसरे दिन देवी मीनू वृंदा ने वृतासुर वृतांत, वामन भगवान की कथा का वर्णन किया। उन्होंने बताया कि राजा बलि से भगवान वामन द्वारा तीन पग भूमि मांगी गई थी। राजा बलि द्वारा अपने गुरु शुक्राचार्य द्वारा मना करने के बावजूद भी भगवान के प्रति अपने संकल्प को पूर्ण करने हेतु आकाश पाताल पृथ्वी के साथ ही तीसरे पग में अपने आप को बलिदान कर दिया था। इसके अलावा देवकी वासुदेव द्वारा पूर्व जन्म में की गई तपस्या के फल स्वरुप भगवान श्री कृष्ण जन्म देने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था। उन्होंने बताया कि श्री कृष्णा परमेश्वर है आदि अनंत है और परम ब्रह्म है। इस अवसर पर अनिल ब...