रामगढ़, नवम्बर 19 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि । रोटरी सेंट्रल रामगढ़ के तत्वावधान में श्री कृष्ण विद्या मंदिर परिसर में बुधवार को बालिकाओं के स्वास्थ्य संरक्षण हेतु सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन का दूसरा डोज लगाया गया। कार्यक्रम के दौरान कुल 58 बच्चियों को सुरक्षित रूप से वैक्सीन प्रदान की गई। यह संपूर्ण टीकाकरण अभियान डॉ. सौम्या जैन के नेतृत्व में संपन्न हुआ। डॉ. सौम्या जैन ने बच्चियों को सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूक करते हुए समझाया कि यह वैक्सीन भविष्य में होने वाले खतरे से बड़ी हद तक बचाव करती है। उन्होंने सभी को नियमित स्वास्थ्य जांच और स्वच्छता के महत्व से भी अवगत कराया। विद्यालय के प्रिंसिपल एम कृष्ण चंद्र ने बच्चियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह वैक्सीन उनके भविष्य को सुरक्षित बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। उन्होंने रोटरी सेंट्रल रा...