रामगढ़, जनवरी 27 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि श्री कृष्ण विद्या मंदिर में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल (अधिवक्ता) ने परेड का निरीक्षण करने के बाद ध्वजारोहण किया। विद्यालय के बच्चों की ओर से प्रस्तुत परेड की सलामी ली। कार्यक्रम के आरंभ में सभी अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ और अंग वस्त्र देकर किया गया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए बच्चों ने देशभक्ति पर आधारित गीतों पर मनमोहक प्रस्तुति दी। रंगारंग व देशभक्ति के कार्यक्रम आयोजित हुए। देश के स्वर्णिम इतिहास को दर्शाते हुए प्रदर्शनी और झांकियां भी सजाई गई। मुख्य अतिथि ने अपने भाषण में गणतंत्र दिवस का महत्व समझाया और संविधान के मूल्यों का पालन करने की प्रेरणा दी। उन्होंने बताया कि 26 जनवरी 1950 को हमारा संविधान लागू हुआ और भारत एक गणराज्य ...