रामगढ़, अगस्त 14 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि श्री कृष्ण विद्या मंदिर में जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर बाल-वाटिका के छात्र-छात्राओं ने राधा-कृष्ण के अनेक नृत्य प्रस्तुत किए। बाल-वाटिका के बच्चों ने मुकुट, बांसुरी, पीले-वस्त्र, मोरपंख और मोतियों के रंग-बिरंगी माला धारण किया। साथ ही राधा रानी ने भी अपनी सुंदर छवि से सबका मनमोह लिया। इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य एम कृष्णा चंद्रा ने सभी छात्र-छात्राओं को जन्माष्टमी की बधाई देते हुए श्री कृष्ण के उपदेश को बच्चों के बीच साझा किया। शिक्षिका उषा सिंह ने सभी को श्री कृष्ण जन्म की कथा का सारांश सुनाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक विक्रम सिंह, उषा सिंह, शोभा सिंह, अंजना दास, रंजू सिंह, विजय तिवारी, एवं मनोरंजन चौधरी ने अहम भूम...