रामगढ़, जुलाई 5 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि श्री कृष्ण विद्या मंदिर के प्रांगण में शनिवार को वन महोत्सव कार्यक्रम मनाया गया। जिसमें कक्षा छठी से बारहवीं के छात्र-छात्राओं ने पौधे लगाकर वन महोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाया। कक्षा नर्सरी से पांचवी के छात्र-छात्राओं ने पौधे से मिलने वाली चीजों के बारे में शिक्षक- शिक्षिकाओं से जानकारी प्राप्त किया। इस मौके पर मंच का संचालन रंजू कुमारी ने किया। विद्यालय के प्राचार्य एम कृष्णा चन्द्रा और शारीरिक शिक्षक मनोरंजन चौधरी ने भी वन महोत्सव के बारे में बच्चों को जानकारियां दी। वृक्षों से होने वाले लाभ के बारे में बताया। वन हमारे जीवन का मुख्य अंग है। हमें इन वनों और पेड़ - पौधों की रक्षा करनी चाहिए। कक्षा छठी से बारहवीं के छात्र-छात्राओं ने चित्रकला प्रदर्शन के माध्यम से पारिस्थितकी तंत्र को सुंदर तरीके से ...