रामगढ़, अगस्त 9 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि । श्री कृष्ण विद्या मंदिर में छात्र-छात्राओं के बीच रक्षाबंधन का त्योहार हर्षोल्लास के साथ शुक्रवार को मनाया गया। इस अवसर पर कक्षा प्रथम से बारहवीं के छात्र-छात्राओं ने राखी बनाओ प्रतियोगिता में भाग लेकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया। जिसमें कक्षा प्रथम से पांचवीं में प्रथम स्थान, कक्षा चतुर्थ की छात्रा नीरा श्रेया द्वितीय स्थान, कक्षा पांचवी की छात्रा निवृत्ति गुप्ता तृतीय स्थान और कक्षा पांचवी के समीर कुमार ने पाया। द्वितीय समूह कक्षा छठी से बारहवीं में प्रथम स्थान, कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा शैली सिमरन द्वितीय स्थान, कक्षा सातवीं की छात्रा अवनी श्री तृतीय स्थान पाने वाले छात्र दिव्यांश कक्षा सातवीं के छात्र रहें। अन्य सभी छात्र-छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। बाल- वाटिका के बच्चों ने भी पेपर ...