रामगढ़, दिसम्बर 28 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि श्री कृष्ण विद्या मंदिर परिसर में शनिवार को आयोजित फन एंड फूड कार्निवल ने विद्यालय को उत्सव और उल्लास के रंगों से सराबोर कर दिया। इस भव्य आयोजन में कला, संस्कृति, स्वाद और सेवा का अद्भुत समन्वय देखने को मिला। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल (अधिवक्ता) रहे। उनके साथ विद्यालय सचिव विमल किशोर जाजू, कोषाध्यक्ष रमेश अग्रवाल, श्री कृष्ण विकास संस्थान के अध्यक्ष महेश अग्रवाल, वरिष्ठ सदस्य शिवकुमार अग्रवाल और महावीर अग्रवाल विशिष्ट रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और विद्यालय की छात्राओं की ओर से प्रस्तुत मनोहारी स्वागत नृत्य से हुआ, जिसने वातावरण को ऊर्जा और उत्साह से भर दिया। फैंसी शो, सोलो एवं ग्रुप डांस प्रतियोगिताओं में विभिन्न विद्यालयों व...