रामगढ़, दिसम्बर 22 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि । महान भारतीय गणितज्ञ, अतुलनीय प्रतिभा के धनी और विश्व विख्यात वैज्ञानिक श्रीनिवास रामानुजन की जयंती के पावन अवसर पर मनाये जाने वाले राष्ट्रीय गणित दिवस के उपलक्ष्य में श्री कृष्ण विद्या मंदिर के प्रांगण में सोमवार को एक भव्य अंतर सदनीय गणित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का अत्यंत सफल और प्रेरणास्पद आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता कक्षा छठी से नवमी तक के छात्रों के लिए आयोजित की गई, जिसमें विद्यालय के सभी सदनों ने पूरे उत्साह, आत्मविश्वास और बौद्धिक सजगता के साथ सहभागिता निभाई। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के गणित शिक्षक अमित सिंह और अतीश कुशवाहा ने किया। उनके सुसंगठित संचालन, विषयगत पकड़ और उत्साहवर्धक शैली ने प्रतियोगिता को न केवल सुचारू बनाया बल्कि उसे ज्ञानवर्धक और अत्यंत रोचक भी बना दिया। सभी सदन...