रामगढ़, फरवरी 14 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। श्री कृष्ण विद्या मंदिर में गुरुवार को 12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए एक भव्य विदाई सह आशीर्वचन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में छात्रों और शिक्षकों ने नम आंखों से अपने प्रिय विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वागत गीत के साथ हुआ, जिसने पूरे माहौल को संगीतमय और उत्साहपूर्ण बना दिया। इसके बाद कक्षा 12वीं के छात्रों ने केक काटकर इस खास दिन का जश्न मनाया। विशेष दिन को और यादगार बनाने के लिए कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों ने कई मनमोहक प्रस्तुति दी। जिनमें समूह गीत, नृत्य, नाट्य प्रदर्शन और मनोरंजक खेल शामिल थे। कार्यक्रम में 11वीं के छात्रों ने समस्त शिक्षकगण व कक्षा 12वीं के छात्र-छात्राओं को तिलक चंदन लगाकर स्वागत किया। इस दौरान विद्यालय के सचिव विमल किशोर जाजू ने छात्रों के उ...