मुरादाबाद, सितम्बर 28 -- नगर के रामलीला मैदान में मथुरा से आए कलाकारों द्वारा श्री कृष्ण लीला के मंचन के दौरान माखन चोरी और मटकी फोड़ने की लीला का मंचन किया गया। जिसे देखकर श्रद्धालु भाव विभोर हो गए और श्री कृष्ण के जयकारे लगाने लगे। कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ भाजपा नेता विशुल अग्रवाल ने पूजा अर्चना कर किया। रविवार को श्री कृष्ण लीला के दौरान कलाकारों ने दर्शाया गया कि भगवान श्री कृष्णा अपने बाल शाखाओं के साथ माखन चोरी और मटकी फोड़ते है। साथ ही भगवान श्री कृष्ण की अन्य बाल लीलाओं का भी सुंदर मंचन किया गया। इसी के साथ पंडाल में मौजूद श्रद्धालु लीला देखकर भाव विभोर हो और भगवान श्री कृष्ण के जयकारे लगाने लगे। कृष्ण लीला के समापन पर प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान रामलीला कमेटी के प्रबंधक अवनीश शर्मा,अजय सक्सेना,दिनेश कुमार पूठिया आदि श्रद्ध...