देवघर, फरवरी 9 -- मधुपुर प्रतिनिधि शहर के मीना बाजार मोहल्ले में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा को लेकर माहौल भक्तिमय बना हुआ है। वाराणसी से कथावाचक आचार्य रामानुज शरण ने छठे दिन शनिवार को कथा में भगवान द्वारा किए गए महारास का वर्णन किया। उसमें गोपियों को मद होने पर भगवान उनसे दूर हो गए तब गोपियों ने भगवान को प्राप्त करने के लिए बिरहा कुल होकर आर्त भाव से भगवान को पुकारा है। गोपियों की करुण पुकार को सुनकर भगवान प्रकट हुए और समस्त गोपियों के मनोरथ सिद्ध किया। साथ ही भगवान मथुरा जाकर कंस का संहार आदि का प्रसंग का विस्तारपूर्वक बखान करते हुए आचार्य ने कहा की अपने प्रिय मित्र उद्धव को प्रेम प्राप्त करने के लिए मथुरा से गोकुल भेजा। भगवान के द्वारिकाधीश बनने की कथा के साथ रुक्मिणी मंगल कृष्ण-रुक्मिणी विवाह का प्रसंग कथा के साथ झांकी द्वारा प्रस्तुत कि...