बरेली, जुलाई 1 -- श्री बिहारीजी मंदिर बिहारीपुर में हो रही श्रीमद्भागवत कथा के छठवें दिन व्यास व्योम त्रिपाठी ने श्रीकृष्ण-रुक्मिणी विवाह व कंस वध का प्रसंग श्रोताओं को सुनाया। कथा के दौरान श्रीकृष्ण और गोपियों के महारास का वर्णन भी किया। भजनों पर श्रोतागण जमकर झूमें और विवाह समारोह का आनंद लिया। कथा श्रवण करने वालों में अतुल कपूर, सोनिया कपूर, ओम, अंश, संजय, नीलू, शिवम, स्तुति, आनिया, संजीव गर्ग, रीना, अंशिका, अनिल अरोड़ा, नवीन, दिनेश आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...