बलरामपुर, अगस्त 17 -- बलरामपुर, संवाददाता। सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में श्री कृष्ण जन्मोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। छात्रों ने भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का मंचन करते हुए मनमोहक प्रस्तुति देकर अपनी नन्हीं प्रतिभा को प्रदर्शित किया। प्री-प्राइमरी सेक्शन के छात्र-छात्राओं ने जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य आसिम रूमी ने दीप प्रज्ज्वलन से किया। नर्सरी विंग के नन्हे मुन्ने बच्चों ने श्रीराधा कृष्ण का वेष धारण कर विभिन्न मनमोहक प्रस्तुतियों से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। राधा के प्रतिरुप में अभिलाषा, अंवेषा, आराध्या उरुज़, आयत एवं कृष्ण के प्रतिरुप में अक्षय, अस्तित्व, भावेश, उर्तगुल आदि नन्हे मुन्ने बच्चों ने सभी का मन मोह लिया। बच्चों ने अपनी सर्वोत्तम प्रतिरुप में राधा कृष्ण की लीलाओ ...